देहरादून, 27 मई 2025(हमारी चौपाल)उत्तराखंड के स्टार्टअप इकोसिस्टम ने एक शानदार शाम के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ, जब FLO उत्तराखंड द्वारा आयोजित “फाउंडर्स वॉर रूम” ने T’quila, Address One, Mussoorie Road को स्टार्टअप उत्साह से रोशन कर दिया। FICCI FLO उत्तराखंड चैप्टर 2025–26 की अध्यक्षा डॉ. गीता खन्ना के नेतृत्व में UFC दून के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 100 उद्यमी, संस्थापक और स्टार्टअप हितधारकों ने हिस्सा लिया। इस मंच ने यह सवाल उठाया—कौन-सा संस्थापक देता है सबसे बेहतरीन पिच? और उत्तराखंड की प्रतिभाओं ने इसका जवाब अपने नवाचारों से दिया।
आयोजन का संचालन और निर्णायक मंडल
FLO उत्तराखंड स्टार्टअप सेल की इनिशिएटिव लीड अनुराधा डोवल ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया, जबकि मंच की कमान क्षितिज डोवाल, संस्थापक एवं सीईओ, उनहू इनोवेशन सेंटर ने संभाली। प्रारंभिक राउंड में संस्थापकों ने अपने बिजनेस मॉडल और समाधानों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिसके बाद अंतिम राउंड में एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल ने विजेता का चयन किया। मंडल में शामिल थे:
– डॉ. गीता खन्ना, अध्यक्षा, FICCI FLO उत्तराखंड चैप्टर 2025–26 एवं उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग
– नेहा जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं सामाजिक कार्यकर्ता
– विपुल दावर पूर्व अध्यक्ष, CII उत्तराखंड एवं प्रबंध निदेशक, इंडो-जर्मन ब्रेक्स
– डॉ. दीपक मुरारी, संयुक्त निदेशक, उद्योग निदेशालय उत्तराखंड एवं प्रभारी, स्टार्टअप उत्तराखंड सेल
विजेता की घोषणा
कार्यक्रम का सबसे रोमांचक क्षण रहा “सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप पिच” पुरस्कार की घोषणा। अविनाश मिश्रा ने अपनी शानदार पिच और उद्यमशीलता की भावना के दम पर यह खिताब अपने नाम किया। उन्हें FLO ट्रॉफी और पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।
नेतृत्व की प्रतिबद्धता
डॉ. गीता खन्ना ने कहा, “FLO उत्तराखंड का यह मंच स्टार्टअप्स को वह अवसर प्रदान करता है, जहां वे अपनी प्रतिभा को चमका सकें, नए संबंध बना सकें और अपने सपनों को उड़ान दे सकें। हम महिला नेतृत्व वाले व्यवसायों को बढ़ावा देने और स्थानीय उद्यमियों को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अनुराधा डोवल ने उत्साह जताते हुए कहा, “उत्तराखंड में इतनी प्रतिभा और जुनून देखकर गर्व महसूस हो रहा है। ‘फाउंडर्स वॉर रूम’ जैसे आयोजन संस्थापकों को दृश्यता और मार्गदर्शन देने का पहला कदम हैं।
नेटवर्किंग और समापन
कार्यक्रम का समापन एक शानदार रात्रिभोज के साथ हुआ, जिसमें संस्थापकों, निवेशकों और इकोसिस्टम भागीदारों ने आपस में विचार साझा किए और नेटवर्किंग के अवसरों का लाभ उठाया। यह आयोजन उत्तराखंड के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊर्जा और प्रेरणा देने में सफल रहा।
FLO उत्तराखंड: स्टार्टअप्स की उड़ान, उत्तराखंड की शान!