Hamarichoupal,25,05,2025
अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)। चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज, अगस्त्यमुनि में रिन्यू जल ऊर्जा प्रा.लि. के सहयोग से निर्मित नव प्रयोगशाला कक्ष का उद्घाटन समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रिन्यू ऊर्जा के प्लांट हेड श्री मकरंद प्रकाश जोशी, प्रशासनिक अधिकारी श्री आशीष भंडारी, सीएसआर अधिकारी विदिशा सिंह, जन संपर्क अधिकारी पृथ्वीपाल रावत तथा उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जी ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया।
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सम्मानित सभासदगण, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के उन 5 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया।
विद्यालय प्रबंधन एवं परिवार ने संकल्प लिया कि संस्थापक पूज्य माता स्व. शैलारानी रावत जी (पूर्व विधायक, केदारनाथ) के सपनों को साकार करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे, और विद्यालय को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
विद्यालय परिवार ने रिन्यू जल ऊर्जा प्रा.लि. का आभार व्यक्त करते हुए बोर्ड मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।