विकासनगर(आरएनएस)। पछुवादून क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुल्डोजर गरजा। सेलाकुई में आसन नदी किनारे बनी एक फैक्ट्री समेत आधा दर्जन अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आला अधिकारियों की मौजूदगी में हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का हल्का विरोध किया लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के सामने विरोध अधिक देर तक टिक नहीं पाया। हाईकोर्ट के आदेश पर इन दिनों पछुवादून में नदी नालों की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुल्डोजर गरज रहा है। गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रशासन की टीम सेलाकुई के आसपास आसन नदी किनारे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची।
यहां अतिक्रमणकारियों को दो माह पूर्व ही नोटिस जारी कर दिए गए थे। टीम ने सबसे पहले आसन नदी किनारे अवैध तौर पर बनी प्लास्टिक का दाना बनाने वाली एक औद्योगिक इकाई के भवन को ध्वस्त किया। इस फैक्ट्री को प्रशासन ने दो माह पहले सील कर दिया था। साीलिंग की कार्रवाई से पहले फैक्ट्री से सारा सामान निकाल दिया गया था। फैक्ट्री भवन ध्वस्त करने के बाद टीम ने नदी किनारे छह अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की। तहसीलदार विवेक राजौरी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी। लिहाजा जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, वो कब्जा की गई जगहों को खुद ही खाली कर दें।
विकासनगर : पछुवादून क्षेत्र में अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन का बुल्डोजर
26
previous post
