विकासनगर(आरएनएस)। पछुवादून में हो रहे अवैध खनन पर विधायक मुन्ना चौहान के तल्ख तेवर दिखाने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने अवैध उप खनिज से भरे एक दर्जन वाहन सीज किए हैं। पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन के कारोबारियों में दिनभर खलबली मची रही। चार दिन पूर्व विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पुल नंबर एक पार नवाबगढ़ में अवैध खनन से ओवरलोड एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर पुलिस को कार्रवाई के लिए मौके पर बुलाया था। विधायक के 40 मिनट तक इंतजार करने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची तो उन्होंने एसएसपी को कोतवाली पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज करने के साथ ही बाजार चौकी प्रभारी और चीता पुलिस के दो जवान लाइन हाजिर किए गए।
विकासनगर : अवैध खनन पर विधायक के तल्ख तेवर के बाद हरकत में आई पुलिस
5