ऋषिकेश(आरएनएस)। रेलतीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब को याद किया। सोमवार को रेलवे मार्ग स्थित आंबेडकर पार्क में भाजपाइयों ने संविधान निर्माता की 135वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सभी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने विचारों, ज्ञान और धैर्य से देश को नई दिशा प्रदान की। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। उन्होंने जाति प्रथा के खिलाफ मजबूत आवाज उठाई थी। जिसके लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में न्याय, स्वतंत्रता, समानता भारतीय गणराज्य के मूल स्तंभ को रखा। बाबा साहब ने ऐसे भारत की परिकल्पना की जिसमें सभी वर्गों को समान अधिकार, समान अवसर और समान गरिमा प्राप्त हो।
पूर्व कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अनुसूचित वर्ग के कल्याण के लिए आम बजट में वृद्धि की है। आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। दलित उत्पीड़न कानून 1989 को केंद्र सरकार ने संशोधित कर और सख्त बनाया है। स्टैंडअप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल से जल, आयुष्मान भारत जैसी अनेकों योजनाओं में भी गरीबों, शोषितों, वंचितों, आदिवासियों और दलितों को प्राथमिकता देते हुए उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
मौके पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मेयर शंभू पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, कविता शाह, सतीश सिंह, बृजेश शर्मा, शिव कुमार गौतम, रुचि जैन, निर्मला उनियाल, नन्द किशोर जाटव, दीपक बिष्ट, पार्षद राजेश कुमार, आशु डंग, पायल बिष्ट, दीपक धमीजा, ओबीसी आयोग के सदस्य सतीश पाल, सफाई आयोग के सदस्य राकेश परचा, निवेदिता सरकार, गुड्डी कलूड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, प्रदीप कोहली, शिवम टुटेजा, मनमीत कुमार, जगावर सिंह, जगत सिंह नेगी, मोहित कुमार, मयंक शर्मा, विनायक कुमार, देवदत्त शर्मा, सुजीत यादव आदि उपस्थित रहे।
उधर, मुनिकीरेती के भाजपाइयों ने मंडल अध्यक्ष भगवती काला के नेतृत्व में बाब साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। मौके पर दिनेश कोटियाल, योगेश राणा, राकेश पुरी, सूर्य चंद्र चौहान, अर्चित पांडे, विक्की प्रजापति, रोहित गोदियाल, सचिन पैन्यूली, सत्या थलवाल, दीपा भट्ट, चंदा सिंह, बिमला बडोला, शांति, इंद्रा आर्य आदि उपस्थित रहे।
आंबेडकर ने दलितों को दिलवाया सम्मान: कांग्रेस
महानगर कांग्रेस कमेटी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि बाबा साहेब भविष्य के भारत के निर्माता, महान विधिवेत्ता, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार थे। कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया। मौके पर पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, सूरत सिंह कोहली, मदन मोहन शर्मा, बैसाख पयाल, शैलेन्द्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, विजयपाल रावत, ललित मोहन मिश्र, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद वीरपाल, मेघना, राजेंद्र कोठारी, जगजीत सिंह, मनीष जाटव, भूपेंद्र राणा, राकेश वर्मा, सौरभ वर्मा, हरि नेगी, पूरंजय राजभर, विश्वजीत, आदित्य झा आदि उपस्थित रहे l
भीमराव ने सभी वर्गों को दिया शिक्षा का अधिकार: स्वामी चिदानंद
परमार्थ निकेतन में अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर केवल भारत के संविधान निर्माता ही नहीं थे, वे एक महान विचारक, समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, और मानवतावादी भी थे। उनका संपूर्ण जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि कठिन परिस्थितियाँ कभी भी महान उद्देश्यों की राह में बाधा नहीं बन सकतीं, यदि भीतर आत्मबल और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा हो तो सब कुछ सम्भव है। बाबा साहेब ने दिखा दिया कि शिक्षा ही मुक्ति का माध्यम और मार्ग है।
बाबा साहेब का जीवन संघर्ष धैर्य और आत्मबल का प्रतीक: बृजभूषण
डोईवाला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम धरमुचक मे भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। सभी ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष, धैर्य और आत्मबल का प्रतीक है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी और मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि डॉ. आंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वह सामाजिक न्याय, समानता और सम्मान के प्रतीक है। मौके पर अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशन, सभासद सुरेश सैनी, अवतार सिंह सैनी, संजीव लोधी, इंदिरा भंडारी, मनीष यादव, वीरेंद्र पेंग्वाल, राकेश लोधी, बख्तावर सिंह, लच्छीराम लोधी, हुकम सिंह, बलबीर सिंह,अतर सिंह, आशीष कुमार, दिनेश कुमार, इतवार सिंह, ममता देवी आदि रहे।
आंबेडकर को किया याद
रानीपोखरी। नेहरू युवा केंद्र द्वारा डांडी शहीद स्मारक पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अभिनव शर्मा ने कहा कि आज डॉ. आंबेडकर की वजह से ही हम अपना कार्य अदालतों में कर रहे हैं। क्योंकि उन्होंने संविधान को बनाया। नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक आसिफ हसन ने कहा कि संविधान ने हमको आजादी से जीने का रास्ता बताया है। गोष्ठी में अधिवक्ता अभिनव शर्मा, आसिफ हसन, सूरज कुमार, शहदाब हसन, पुनीत, विनय, योगेश, मनीष, अधिवेश, गौरव, नीरज आदि उपस्थित रहे।