विकासनग। त्यूणी क्षेत्र में गुरुवार को तेज आंधी, तूफान से शाम सात बजे से बिजली गुल होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कांडा बैंड के पास 11 केवी विद्युत लाइन में फॉल्ट आने से क्षेत्र के 22 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ा। बिजली लाइन पर कांडा बैंड के पास चीड़ का भारी भरकम पेड़ गिरने से शाम सात बजे से संसू, जडार, दारागाड़, कुनोली, छानी, शूनीर, छडार, चिल्हाड़, कंडोला, शिलवाड़ा, निमगा, गेरवा, केराड़, नायली, किस्तूड़, सारनी, डांडी समेत 22 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बढ़ती गर्मी के मौसम में बिजली गुल होने से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ी। रातभर लोग बिना बिजली के रहे। स्थानीय निवासी रणवीर सिंह, कृपाल सिंह, कुंवर सिंह, श्याम सिंह, सरदार सिंह, आकाश, मदनलाल, प्रकाश, मूरतराम, सुरेंद्र सिंह, रमेश, हीरा सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में बार-बार बिजली लाइन में खराबी आने से हजारों ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यूपीसीएल अधिकारियों से कई बार समस्या के स्थाई समाधान की मांग की जा चुकी है, लेकिन ग्रामीणों की समस्या को अनसुना किया जा रहा है। यूपीसीएल कर्मी शुक्रवार सुबह से ही फॉल्ट ठीक करने की जद्दोजहद में लगे रहे। शाम पांच बजे फॉल्ट को ठीककर आपूर्ति बहाल की गई। उधर, यूपीसीएल के एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम को अचानक आपूर्ति बंद हो गई थी, जिसे शुक्रवार शाम पांच बजे सुचारु कर दिया गया था।
उत्तराखंड : त्यूणी के 25 गांवों में 22 घंटे ठप रही बिजली सप्लाई
4