रुड़की(आरएनएस)। तेज हवाओं के साथ शुक्रवार व शनिवार को हुई बरसात से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर गई है। ऐसे में किसानों को गेहूं का उत्पादन कम होने का डर सताने लगा है। इसके साथ ही आम के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को अचानक मौसम बदला और देर रात तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई। बरसात से किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर गई है। जिसके चलते किसानों को उत्पादन करने का डर भी सताने लगा है। वहीं, इन दिनों आम के पेड़ों पर भी बौर लगी हैं। तेज हवा में बौर पर भी बुरा असर पड़ा है। किसान सुरेंद्र, रविंदर आदि का कहना है कि गेहूं की फसल गिरने से उत्पादन कम हो जाएगा। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल लगभग तैयार हो चुकी है अब अगर मौसम खराब हुआ तो किसानों के लिए बहुत नुकसानदायक होगा। आम की खेती कर रहे किसान असलम, अशोक का कहना है कि फिलहाल आम के पेड़ों पर खूब बोर आया हुआ है। हवा में कुछ बौर झड़ गया है अगर ऐसे ही हवा चली तो आम की फसल को बहुत नुकसान होगा।
तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से गेहूं और आम की फसल को नुकसान
9
previous post