देहरादून(आरएनएस)। होली के बाद शनिवार को पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया। वीकेंड के साथ ही सरकारी अवकाश होने की वजह से लोक टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में शनिवार को यहां पहुंचे। इससे कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। इससे घूमने आए लोगों को खासी परेशानियों से भी जूझना पड़ा। लाइब्रेरी से किंक्रेग रो, मेसानिल लॉज बस स्टैण्ड रोड, लंढौर मार्ग, अकादमी मार्ग, लंढौर बाजार से मलिंगार सहित मालरोड पर भी जाम से पर्यटक और स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। मालरोड पर होली के दिन भी जाम की स्थिति रही, तो शनिवार को भी ऐसे ही हालात रहे। लंढौर मार्ग पर तो स्थिति और भी खराब रही। यहां पैदल चलने तक के लिए लोगों को जगह नहीं मिल पा रही थी। पैदल चल रहे लोग भी जाम में फंसे दिखे। लंढौर में तो मलिंगार की चढ़ाई पर स्थिति और भी खराब हो गई। यहां वाहन चला रहे लोगों को जाम के बीच खासी परेशानी उठानी पड़ी।
उत्तराखंड : मसूरी में उमड़े पर्यटक ट्रैफिक जाम के चलते रहे परेशान
10
previous post