देहरादून, 5 मार्च 2025: मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के त्यूनी दौरे के बाद, दूरस्थ क्षेत्र त्यूनी को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्यमंत्री के दूरस्थ क्षेत्रों में विकास के संकल्प को पूरा करते हुए, त्यूनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बालिका छात्रावास और महाविद्यालय के लिए कुल 77.30 लाख रुपये का फंड जारी किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली नई सुविधाएं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूनी में अब नई एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई जाएंगी। इसके साथ ही, प्रसव कक्ष का विस्तार किया जाएगा और वार्ड आया व स्वच्छक स्टाफ की नियुक्ति होगी। इन सुविधाओं के लिए 54.45 लाख रुपये का फंड जारी किया गया है।
बालिका छात्रावास और महाविद्यालय में होगा सुधार
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में छात्राओं के लिए स्टडी टेबल, वाटर आरओ, इंटरनेट, कंप्यूटर और रोटी मेकर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए 17.95 लाख रुपये का फंड जारी किया गया है। पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूनी की लाइब्रेरी, रीडिंग रूम और अन्य सुविधाओं के लिए 4.90 लाख रुपये का फंड जारी किया गया है।
रेडियोलॉजिस्ट अब सप्ताह में दो दिन बैठेंगे
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है कि अगले दौरे से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी हो जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट अब सप्ताह में दो दिन बैठेंगे, जबकि पहले वे महीने में केवल एक दिन बैठते थे।
मुख्यमंत्री के संकल्प और डीएम के कमिटमेंट से त्यूनी को मिली सौगात, 77.30 लाख रुपये का फंड जारी
2