HamariChoupal
देहरादून,06मार्च2025(आरएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज प्रदेश आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि धर्म, अध्यात्म और बलिदान की पावन धरा देवभूमि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेशवासियों के लिए हर्ष का विषय है।
उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के मुखबा-हर्षिल क्षेत्र की आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण भूमि पर प्रधानमंत्री के आगमन से प्रदेशवासियों में उत्साह है। मुख्यमंत्री धामी ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री की यह शीतकालीन यात्रा उत्तराखंड के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन विकास को नए आयाम देगी।