HamariChoupal,01.03.2025
देहरादून। उत्तराखंड के जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू अभियान की प्रगति की जानकारी ली और स्थिति का जायजा लिया।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर ट्वीट करके यह जानकारी दी और प्रधानमंत्री के इस सहयोगात्मक रुख के लिए आभार व्यक्त किया और प्रदेश में जारी राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी।
