HamariChoupal,28,02,2025
देहरादून, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश की चिकित्सा इकाइयों में लंबे समय से रिक्त चतुर्थ श्रेणी के 1300 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में विभागीय अधिकारियों को आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती की औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
विभिन्न जिलों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की स्थिति इस प्रकार से हैं:
– देहरादून: 98 पद
– हरिद्वार: 110 पद
– चमोली: 190 पद
– टिहरी: 78 पद
– पौड़ी: 49 पद
– पिथौरागढ़: 137 पद
– ऊधमसिंहनगर: 76 पद
– नैनीताल: 356 पद
– अल्मोड़ा: 30 पद
– उत्तरकाशी: 46 पद
– रुद्रप्रयाग: 85 पद
– चम्पावत: 42 पद
– बागेश्वर: 02 पद
मंत्री ने स्पष्ट किया कि लंबे समय से इन पदों के रिक्त होने से अस्पतालों की सफाई और अन्य सेवाएँ प्रभावित हो रही हैं। भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता से संपन्न करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज शासकीय आवास पर आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के रिक्त पदों का शीघ्र ही भरा जाना आवश्यक है, ताकि अस्पतालों में सफाई एवं अन्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके।
बैठक में मंत्री ने अस्पतालों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, मरीजों के बेड की चादरें रोज बदलने, तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की रिस्पांस टाइम को न्यूनतम करने और मरीजों को स्वच्छ खाने की सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इसके अतिरिक्त, टीबी मुक्त भारत अभियान और अनीमिया मुक्त भारत अभियान को प्रभावी तरीके से संचालित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में सचिव स्वास्थ्य सहित अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।