देहरादून। राजावाला प्राथमिक विद्यालय में वन विभाग के तत्वावधान में वनाग्नि रोकथाम को लेकर एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य वनों को आग से बचाने और इसके दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे वनों को आग से बचाने में अपनी भूमिका निभाएंगे और अपने आस-पास के लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करेंगे। बच्चों ने यह संकल्प भी लिया कि वे वन संरक्षण के महत्व को समझेंगे और दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करेंगे।
बैठक में उपस्थित वन दरोगा मुकेश कुमार ने बच्चों और ग्रामीणों को जंगलों में आग न लगने के कारणों और इसके परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने आग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान और वन्य जीवों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से समझाया।
ग्राम प्रधान सुरेश पाल ने भी बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि वे वनों को आग से बचाने में सहयोग करें और अपने आसपास के क्षेत्रों में ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
इस अवसर पर वन बीट अधिकारी अजय पंवार और राहुल सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने वनों में आग लगने के मुख्य कारणों और इसे रोकने के उपायों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में सुभाष कुमार, मुकेश कुमार, दीपक पाल, राकेश और सूरज सहित अन्य सहायक कर्मचारी भी उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने वन संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।