विकासनगर(आरएनएस)।कांग्रेसियों ने गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतलाफूंकते हुए जमकर प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कितेश जायसवाल के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेसी पहाड़ी गली चौक पर एकत्रित हुए। वहां उन्होंने गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका। इस दौरान कितेश जायसवाल ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री ने गलत टिप्पणी कर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। प्रधानमंत्री को शीघ्र अमित शाह से इस्तीफा ले लेना चाहिए। उन्होंने चेताया कि अगर गृह मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के जिला महामंत्री राजीव शर्मा, डॉ. सुभाष चंदेल, मनु कुमार, हर्ष मस्ताना,अनुपम कपिल, सरदार बलजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, रोहित, केवल राम, आजाद, अंकित सोनकर, विजय कुमार, विनोद पासवान, रिंकू आदि उपस्थित रहे।
Check Also
क्यों आती है पढ़ाई करते समय नींद ? आलस नहीं झपकी लगने के हैं और भी कारण
बच्चे हो या फिर युवा अक्सर ऐसा सभी के साथ होता है कि किताब खोलते …