Friday , December 20 2024

आईआईटी ने जीता सीआईआई आईपी पुरस्कार

रुड़की(आरएनएस)। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की को प्रतिष्ठित भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) बौद्धिक संपदा (आईपी) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिसमें नवाचार, आईपी प्रबंधन एवं अत्याधुनिक तकनीकों के व्यावसायीकरण में इसके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी गई है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आईपी-सेवी ईको सिस्टम को बढ़ावा देने और भारत की तकनीकी उन्नति को आगे बढ़ाने में संस्थान के नेतृत्व को उजागर करता है। आईआईटी रुड़की की यह उपलब्धि इसके मजबूत नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का प्रत्यक्ष परिणाम है। जो विश्व स्तरीय अनुसंधान, उद्योगों के साथ सहयोग और बौद्धिक संपदा की सुरक्षा के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता को एकीकृत करता है। इस सफलता में योगदान देने वाला एक महत्वपूर्ण कारक विभिन्न सरकारी योजनाओं का सक्रिय उपयोग रहा है। जिसने महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की है। जिससे आईआईटी रुड़की को ऐसा वातावरण स्थापित करने में सहायता मिली है, जहां आईपी प्रबंधन और प्रौद्योगिकी व्यावसायीकरण को प्राथमिकता दी जाती है।
प्रायोजित अनुसंधान एवं औद्योगिक परामर्श कुलशासक प्रो. अक्षय द्विवेदी ने कहा कि नवाचार, आईपी प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी व्यावसायीकरण को बढ़ावा देने में आईआईटी रुड़की के प्रयास भारत के नवाचार एवं बौद्धिक संपदा के लिए वैश्विक केंद्र बनने के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. केके पंत ने कहा कि हमें सीआईआई आईपी अवार्ड प्राप्त करने पर बेहद गर्व है। जो आईआईटी रुड़की में आईपी-संचालित संस्कृति बनाने के हमारे निरंतर प्रयासों की मान्यता है। यह उपलब्धि हमारे संकाय, छात्रों और कर्मचारियों के अथक परिश्रम का प्रमाण है।

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री ने सतपुली झील के शिलान्यास के साथ पौड़ी जिले में किया 172 करोड़ 65 लाख की 24 योजनाओं का किया लोकार्पण

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पौड़ी जिले के सतपुली में आयोजित कार्यक्रम …