Monday , November 25 2024

धूमधाम से मनाया स्कूल का वार्षिकोत्सव

कोटद्वार(आरएनएस)।सनेह क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। छात्रों की सुंदर प्रस्तुति देखकर सब लोग रोमांचित हो उठे। दर्शकों ने तालियां बजाकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। रविवार दोपहर से आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बच्चे की पहली शिक्षक उसकी मां होती है। एक मां ही हर पल अपने बच्चों का ध्यान रखती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि घर में शैक्षिक माहौल बनाएं, ताकि बच्चे अच्छी से पढ़ाई कर परिवार और स्कूल का नाम रोशन कर सके। कहा कि बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं। उन्हें केवल अच्छी राह दिखाने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इनके जीवन को संवारना हम सबका दायित्व है। हर बच्चे में प्रतिभा है और उसे अवसर प्रदान कर निखारा जा सकता है। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत भी दी। मौके पर विद्यालय की पूर्व छात्रा पूजा गुसांई को बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान सिद्धबली मंदिर समिति अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी, विजय नारायण सिंह, जसबीर राणा, बार संघ अध्यक्ष अजय पंत, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन देहरादून के उपाध्यक्ष डॉ. आरपी ध्यानी, एसजीआरआर पैरामेडिकल कोटद्वार के प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल, एसजीआरआर कण्वघाटी के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार बडोला और शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष ललिता प्रसाद घिल्डियाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं अभिभावक मौजूद रहे।

About admin

Check Also

राज्यपाल गुरमीत सिंहने किया नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का भ्रमण

देहरादून(आरएनएस)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी …