Friday , November 22 2024

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। मुख्य अतिथि जिला उद्योग विभाग की महाप्रबंधक कविता भगत ने सभी महिलाओं को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर महिलाएं स्वरोजगार अपना सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। समिति के सचिव विनोद पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण में सरिता ने पहला स्थान हासिल किया। भावना जोशी, रितिका रावत क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। यहां संयोजक मनमोहन बोरा, कमला बोरा, बबीता आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

दून में पढ़ रही विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास में विदेशी छात्र गिरफ्तार

देहरादून। क्लेमनटाउन क्षेत्र स्थित निजी संस्थान में पढ़ने वाली विदेशी छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास …