नई टिहरी(आरएनएस)। बुधवार को जनपद के प्रताप नगर ब्लाक के पट्टी उपली रमोली मध्य ग्राम पंचायत घोड़पुर में नागराज मंदिर के नवनिर्मित प्रांगण में ग्राम प्रधान भाग देवी की अध्यक्षता और रिटायर्ड शिक्षक जबर सिंह नेगी के सानिध्य में बैठक हुई। जिसमें सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत के अंदर किसी भी विवाह, चूड़ाकर्म, लेंटर कार्य, जन्मदिन जैसे सामाजिक और सार्वजनिक कार्य में कोई भी परिवार शराब नहीं परोसेगा। यदि किसी परिवार और व्यक्ति ने इस प्रस्ताव का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ ₹51000 आर्थिक दंड लगाया जाएगा। बैठक में रिटायर्ड अध्यापक जबर सिंह नेगी ने कहा कि आज नशे की वजह से युवा आर्थिक बर्बादी के साथ मानसिक अपंग हो रहे हैं।
Check Also
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …