अल्मोड़ा(आरएनएस)। भू कानून और मूल निवास के मुद्दे को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल 24 अक्तूबर को देहरादून में तांडव रैली कर रहा है। इसके लिए कुमाऊं भर से यूकेडी के कार्यकर्ता भी देहरादून पहुंचेंगे। तांडव रैली व मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उक्रांद कार्यकर्ता जुट गए हैं। उत्तराखंड क्रांति दल जनपद अल्मोड़ा इकाई द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं व आम जनता संपर्क किया गया। इस दौरान पोस्टर के माध्यम से रैली को सफल बनाने की अपील भी की गई। रविवार को अल्मोड़ा में यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने पत्रकार वार्ता कर तांडव रैली के संबंध में मीडिया को जानकारी दी। पंवार ने कहा कि प्रदेश में अब तक जो भी सरकार बनी, उसने राज्य निर्माण की अवधारणा की हमेशा उपेक्षा की है। चाहे भू कानून हो या मूल निवास का मुद्दा सत्तारूढ़ रही सरकार ने सिर्फ लीपापोती ही की है। पंवार ने कहा कि इसके साथ ही पृथक राज्य के गठन के बाद से आज तक कोई भी सरकार प्रदेश को स्थाई राजधानी नहीं दे सकी। जल, जंगल, जमीन के मुद्दों पर भी अब तक सत्तारूढ़ रही सरकारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पंवार ने बताया कि देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली तांडव रैली में इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। शनिवार को प्रस्तावित इस रैली की तैयारी को लेकर अल्मोड़ा में भी बैठक की गई। 22 अक्तूबर तक कुमाऊं मंडल के अलग-अलग शहरों में पहुंचकर तैयारी पर चर्चा की जाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान बैठक में नैनीताल जिला अध्यक्ष राकेश चौहान, शिव सिंह रावत, गिरीश चंद्र, अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी, केंद्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी, मनोज बिष्ट, त्रिलोक सिंह, संजय कुमार, सनी भट्ट, पंकज कुमार, रवि चंद, रविंद्र कुमार, कुंदन कनवाल, मोहित शाह, कपिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षकः डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून, 03 दिसम्बर 2024 विद्यालयी शिक्षा विभाग में शीघ्र ही प्रवक्ता संवर्ग में 599 और …