Thursday , November 21 2024

पछुवादून में गोर्खाली समाज ने मनाया दशैं पर्व

विकासनगर(आरएनएस)।   गोर्खाली समाज में दशहरा पर्व को पांच दिनों तक मनाने की परंपरा है। शनिवार को पछुवादून में गोरखा समुदाय के लोगों ने विधिवत दशहरा पर्व की शुरुआत की। अगले पांच दिनों तक इसे धूमधाम से मनाया जाएगा। गोर्खाली समुदाय के लिए विशेष माना जाना वाला दशैं पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ। इसका पिछले कई दिनों से समुदाय के लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पर्व के चलते सुबह से ही समुदाय के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। पछुवादून के हरिपुर-कालसी, बाड़वाला, तेलपुर, लक्ष्मणपुर, रसूलपुर, जीवनगढ़, डाकपत्थर, विकासनगर, बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर, सहसपुर, तेलपुरा-अटकफार्म आदि क्षेत्रों में गोरखा समुदाय ने हर्षोल्लास से पर्व की शुरुआत की। बाड़वाला पंचायत के प्रधान अरुण खत्री ने बताया कि दशैं पर्व पर परिवार के लोग अपने घरों के मुख्य द्वार पर गाय के गोबर को लगाकर उसमें हरियाली व तिलक लगाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके पश्चात घर के सभी सदस्य एक जगह पर एकतित्र होकर घर के मुखिया का आशीर्वाद लेते हैं। मुखिया चावल, दही और सिंदूर का टीका परिवार के सभी सदस्यों के माथे पर लगाते हैं। दशहरा पर्व पर गोरखा समुदाय में सेल रोटी, मिठी रोटी, तिल की चटनी के व्यंजन को ज्यादातर परिवारों में बनाया जाता है।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …