देहरादून। नवरात्रि का उत्सव अब समापन की और है और दशहरे की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। हालांकि बता दें कि नवरात्रि का उत्सव केवल दुर्गा पूजा, गरबा या डांडिया डांस तक ही सीमित नहीं है इस दौरान लोग रामलीलाओं और रावण दहन का भी जमकर लुत्फ उठाते हैं। अपनी संस्कृति को जीवित रखती रामलीला का मंचन का आगाज़ कुछ अलग अंदाज़ में होता रहा है। इसी कड़ी में जौनसार बावर रामलीला परिषद एव कला मंच हरिपुर, व्यासनहरी की ओर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामलीला मैदान में दिनांक-03/10/2024 से 13/10/2024 तक भगवान रामचन्द्र की लीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। चौपाल न्यूज के संपादक अनुराग गुप्ता ने जौनसार बावर रामलीला परिषद एव कला मंच हरिपुर, व्यासनहरी द्वारा आयोजित रामलीला के 7वें दिन मंगलवार को उद्घाटन किया। प्रभु लीला के देखने को काफी सारे राम भक्त प्रतिदिन आ रहे हैं और जय श्री राम के जयकारों के साथ काफी उत्साहित हैं। इस दौरान चौपाल न्यूज के संपादक अनुराग गुप्ता ने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में मर्यादा बनाए रखने की प्रेरणा दी।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …