देहरादून(आरएनएस)। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सोमवार को दावा किया कि केदारनाथ में भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथपर सरकार की अब झूठ की राजनीति नहीं चलने वाली है। कैंप आफिस में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि सरकार केदारनाथ उप चुनाव के चलते क्षेत्र में विकास योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास कार्यक्रम कर रही है। पहले सरकार को इसकी याद नहीं आई और अब फिर झूठ की राजनीति पर उतारू हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बदरीनाथ और मंगलौर उप चुनाव में भी इसी तरह की चाल चली गई थी, लेकिन जनता ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा को सनातन और हिंदू धर्म की याद तभी आती है जब चुनाव आते हैं। जब जोशीमठ और केदारनाथ में आपदा आती है तब भाजपा सरकार को जनता की तकलीफ दुख दर्द ना दिखाई देता है ना सुनाई देते हैं है। कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा का अधिकांश समय आपदा की भेंट चढ़ गया और केदारनाथ में तो आज भी स्थितियां पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई है।
धस्माना ने कहा कि इसके अलावा केदार मंदिर से 228 किलोग्राम सोना गायब होना और केदार धाम का स्वरूप दिल्ली में बनाने का मुद्दा भी जनता भूली नहीं है ,इसलिए केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की हार तय है।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …