Friday , November 22 2024

देहरादून : रायपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

 

घटना का विवरण:- दिनांक: 27-09-2024 को वादी  मनमोहन सिंह पुत्र  हरि सिंह निवासी भद्रकाली इन्कलेव फेस-2 अपर तुनवाला देहरादून द्वारा थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक: 26-09-2024 को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0- 364/2024, धारा- 305(ए) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर थाना रायपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तो का सत्यापन कर उनकी अध्यतन स्थिती के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक: 06-10-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को देवपुरम नेहरूग्राम के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा भद्रकाली इन्क्लेव में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में चोरी की गई लगभग 02 लाख रू0 मूल्य से अधिक की ज्वैलरी व नगदी बरामद की गई।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा पूर्व में चोरी के अपराध में जेल जाना बताया गया जिसके सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 

1-पूरन सिंह पुत्र शिवकरन निवासी वार्ड न0 43 ब्रह्मपुरी, थाना -पटेलनगर देहरादून ,उम्र 36 वर्ष,
2- शुभम पंवार पुत्र वीर सिंह पंवार, निवासी शिमला बाईपास रोड, गोरखपुर, थाना- पटेलनगर देहरादून उम्र 29 वर्ष।

बरामद माल का विवरण

1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (कीमत लगभग 02 लाख रू0)
2- 18500/-रूपये नगद ।

पुलिस टीम

1- उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी
2- कानि0 प्रेम पंवार
3- कानि0 सचिन सैनी
4- कानि0 मुकेश कण्डारी
5- कानि0 किशन पाल

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …