रुड़की(आरएनएस)। डकैतों को लालपुर निवासी ग्रामीण के घर में मोटा माल होने की कहीं से जानकारी जरूर मिली थी। इसी चक्कर में वे करीब तीन घंटों तक घर के तीनों सदस्यों को धमकाकर नकदी और गहनों के बारे में पूछते रहे। बाद में कुछ खास हाथ न लगने पर वे ग्रामीण की कार ले गए। आधी रात के करीब डकैत सबसे पहले घर की छत पर पहुंचे। उन्होंने वहां सो रहे रोहित (20) को हथियार दिखाकर आतंकित किया और नीचे लाए। फिर वे रोहित, उसकी मां मंतलेश, पिता श्यामपाल को एक कमरे में ले गए। वहां श्यामपाल और रोहित के हाथ पीछे बांधकर घर में पांच लाख रुपये की नकदी और जेवर रखे होने की बात पूछते रहे। बाप बेटे ने घर में नकदी, जेवर न होने की बात कही, तो डकैतों ने रोहित की कनपटी से तमंचा लगाया और कई बार मतलेश को धमकी दी कि नकदी गहने न मिलने पर वे रोहित को गोली मार देंगे।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …