अनुराग गुप्ता
देहरादून। लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों का बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर राजकीय ठेकेदार संघ में आक्रोश बना हुआ है। राजकीय ठेकेदार संघ ने लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने से लंबे समय से आंदोलित हैं लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड देहरादून में ठेकेदार संघ लगातार निविदाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने भुगतान नहीं किए जाने तक विभाग द्वारा जारी निविदाओं का बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी। सोमवार को भी लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में राजकीय ठेकेदार संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार कतई संवेदनशील नहीं है। विभागों की मनमानी चल रही है। ठेकेदार संघ ने कहा कि राज्य बनने से पहले का भुगतान ठेकेदारों को नहीं हो सका है। लोनिवि ने लगभग एक करोड़ रुपये देना है। जीएसटी के अलावा विभागों में भ्रष्टाचार है। वर्तमान में बाहर के ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है। जबकि स्थानीय ठेकेदारों को उपेक्षा हो रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। बिना पुल बने भुगतान हो जा रहा है। निर्माण कार्य छह माह में ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की जायज मांगें हैं। जिसके विरुद्ध वह सड़कों पर उतरे हैं। जंग को मुकाम तक पहुंचाएंगे। चेताया कि विभाग ने उनकी अनदेखी की तो दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी। कहा कि ठेकेदारों के समक्ष एसओआर, रॉयल्टी की बढ़ी हुई दरें आदि कई समस्याएं व्याप्त हैं। काफी समय से ठेकेदारों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। जब तक विभाग ठेकेदारों की एसओआर के रेट बढ़ाने, रॉयल्टी की दरें कम करने, पंजीकरण की जटिलता दूर करने, ठेकेदारों के बकाया भुगतान आदि मांगों को पूरा नहीं करता, सभी निविदाओं का बहिष्कार जारी रहेगा।