डोईवाला- स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट के तत्वाधान में बुल्लावाला गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ व ग्राम प्रधान अमरजीत कोर, पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह ने इस अभियान में अपना योगदान दिया।
इस दौरान हिमालयन इंस्टिट्यूट के ओएचडी ए.के. श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सभी सरकारी गेर सरकारी संस्थानों द्वारा यह अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है, ओर इस क्रम में आज यह अभियान ग्रामीण इलाकों में चलाया गया। इसके अलावा हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल द्वारा गांव में स्वास्थ को लेकर भी निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जाता है। जिसके कि गांव के लोगों को अपने घरों के पास ही स्वास्थ जैसी सुविधाओं का भी लाभ मिल सके।
वहीं हिमालयन इंस्टीट्यूट की शोसल वर्कर फरज़ाना अंसारी ने बताया कि संस्थान समय समय पर मरीजों की समस्याओं पर कार्य करता है, जिससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिलता है, ओर आज चले स्वच्छ अभियान में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों व स्कूल स्टाफ को स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई गयी।
इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह ने कहा कि हिमालयन संस्थान द्वारा स्वच्छता अभियान चलाये जाना काबिले तारीफ है। इससे जहां आमजन भी स्वच्छता के प्रति जागरुक रहेगा, तो वहीं गांव भी पूरी तरह स्वस्थ ओर स्वच्छ हो सकेंगे।
स्वच्छता अभियान के दौरान डॉक्टर विधिशा वल्लभ, फरज़ाना अंसारी, संजीत परमार, गंगा, दीपक जोशी, सुरेंद्र सिंह लोधी, ग्राम पंचायत सदस्य मंजू नेगी, विनोद रौथाण, रविन्द्र पाल, अफसाना, इस्लाम अहमद आदि मौजूद रहे।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …