सेलाकुई। राजधानी दून में आए दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं , जिसमे की जमीन की धोखाधड़ी से जुड़े अपराध भी शामिल हैं आए दिन भू माफियाओं व दबंगों से जुड़ी खबरे पढ़ने में मिल ही जाती हैं। ऐसा ही एक मामला सेलाकुई मे सामने आया है। तनवीर अहमद, पुत्र नसीम अहमद नाम के व्यक्ति ने बताया की वर्ष 2014 में हरिपुर रोड सेलाकुई में दस बिस्वा जमीन खरीदी जिसका खसरा न० 122 है । जिसमें साढ़े सात बिस्वा जमीन अपने व ढाई बिस्वा जमीन पार्टनर नईम अख्तर के नाम से लिया गया। 2015 में उक्त जमीन पर तनवीर नें पांच बिस्वा भूमि में मकान बनाया और शेष ढाई बिस्वा जमीन मौके पर खाली पड़ी है मेरे पार्टनर नईम अख्तर ने अपने हिस्से की ढ़ाई बिस्वा जमीन राशिद पहलवान की बहन श्रीमती साजिदा को 2017 में बेच दिया। राशिद पहलवान, साहिद पहलवान एवं श्रीमती साजिदा आपस में भाई बहन हैं । कुछ समय बाद में अपने खाली पड़े मकान की देखभाल करने गया तो पता लगा कि सहिल पहलवान निवासी रामपुर थाना सहसपुर तहसील विकासनगर ने उसका मकान अवैध तरीके से प्रेम सिंह नेगी को किराये में दे दिया और अब वह मकान को खाली नही कर रहा है और साहिद पहलवान की धमकी देता है और कहता है की उससे जाकर बात करो उसने यह मकान हमे दिया है। राशिद पहलवान एवं साहिद पहलवान दबंग किस्म के आदमी हैं। तनवीर अहमद ने उसे व उसके परिवार को जान का खतरा बताया है।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …