विकासनगर। विकास नगर तहसील के अंतर्गत चौहडपुर रेंज नवाबगढ़ में लक्कड़ माफियाओं ने दिनदहाड़े आम के हरे भरे पेड़ों पर आरिया चला दी और उद्यान कर्मचारी एवं वन कर्मचारी फिर से देखतरे रह गए। लक्कड़ माफिया पेड़ों पर आरिया चलाकर माल को उठाकर ले गए और पेड़ों के टूट पर मिट्टी का लेप कर दिया ताकि देखने में लगे कि पेड़ पुराने काटे गये हैं। और ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस प्रकार से हरे भरे पेड़ों पर आरियाँ चली हो। इससे पहले भी लक्कड़ माफियाओं द्वारा कई बार इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक माफियाओं द्वारा जब कोई इस प्रकार की भूमि खरीदी जाती है जिसमें हरे- भरे पेड़ या बाग हैं तो भूमि की रजिस्ट्री के दौरान उन पेड़ों या बाग को रजिस्ट्री में अंकित नहीं कराया जाता है और फिर बाद में उन पर आरियाँ चला दी जाती हैं ।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …