देहरादून(आरएनएस)। बुसू एसोशियेशन उत्तराखण्ड द्वारा आगामी 21 सितम्बर से 26 सितम्बर तक 33वीं सीनियर नेशनल बुसू चैम्पियनशिप ( महिला एवं पुरूष ) काया आयोजन उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में किया जा रहा है। यह जानकारी एशियन बुसु फैडरेशन के सदस्य सुहेल अहमद और बुसू एसोशियेशन आफ इंडिया के ज्वाइंट सेकेरेट्री अशोक मोकाशी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि चैम्पियनशिप का उद्घाटन उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) आगामी 21 सितम्बर को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में करेंगे। इस चैम्पियनशिप में पूरे भारत की 40 टीमों के 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें सेना, वायुसेना, आईटीवीपी, सभी राज्यों की पुलिस समेत कइ अन्य सरकारी विभागों की टीमें भाग ले रही हैं। इसके फाईनल राउंड में पहुचने वाले बेस्ट 8 खिलाडि़यों को उत्तराखण्ड में होने वाली राष्ट्रीय खेल में खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में जो खेल पालिसी बनी है उसके लिए सरकार बधाई की पात्र है और इस पालिसी के बाद खिलाडि़यों का खेल की ओर रूझान बढेगा। इस पालिसी के लागू होने से राज्य में खिलाडि़यां के लिए रोजगार के अवसर बढेंगे। बुसू खेल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बुसू एक मार्शल् आर्ट है और यह चीन का राष्ट्रीय खेल भी है। उन्होंने कहा कि भारत में यह 2006 में शुरू हुआ था और पिछले 12 साल में यह इस खेल के खिलाड़ी 6 अर्जुन और एक द्रोणाचाय पुरूष्कार जीत चुके हैं। इस खेल में भारत विश्व में चौथे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि आगामी चैम्पियन शिप नेशनल खेलों का एक ट्रायल है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 2011 में हरिद्वार में इसकी एक चैम्पियनशिप हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐशा मार्शल आर्ट है जिसकी ओर लोग तेजी से बड़ रहे हैं। इस अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस की चीफ कोच रजनी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Check Also
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …