Thursday , November 21 2024

देहरादून : डीएम का जलवा जारी, आगे किसकी बारी

अनुराग गुप्ता

देहरादून । शराब की दुकानों पर लगातर हो रही ओवर रेटिंग की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि करने की ठानी और पहुंच गये ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट स्थित शराब की दुकान पर। बिना लाव लस्‍कर के जिलाधिकारी सविन बंशल खुद ही गाड़ी चला कर पहुंच गये और वहां लाईन लगकर कर  शराब खरीदने लगे। साथ में कोई स्टाफ नही था, खरीददार बनकर लाइन में लगकर बोटल खरीदी। सेल्स मैन ने 660 की बोतल, 680 रुपए में दी तो वह चौंक गये। जब उन्‍होने सेल्‍समैंन से कहा कि ज्‍यादा क्‍यों ले रहे हो तो सेल्‍स मैन ने साफ कह दिया कि हमारे यहां तो यही रेट है जहां कम में मिलती हो वहां से ले लेा। इसके बाद जिलाधिकारी ने वहां तत्‍काल स्‍टाफ बुलाकर छापे की कार्रवाई की और आबकारी अधिकारी ने मौके पर संबंधित अनुज्ञपि पर 50000 का अर्थदंड लगाया। साथ ही साथ जिलाधिकारी के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी। एक साथ छापेमारी।जिलाधिकारी ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर की छापेमारी ओवर रेटिंग सहित कई अनियमिताएं पायी गयी। इस कार्रवाई में यहां अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी, उप जिला अधिकारी शालिनी नेगी ने जनपद में एक साथ कई स्थानों पर की छापेमारी, सभी दुकानों में ओवर रेटिंग एवं अनियमितताएं पाई गई जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

 

इन्सेट
आपको बता दें ओवर रेटिंग तो मिल ही रही है दूसरी तरफ मिलावटी शराब ठेके पर बिक रही है। सूत्रों की माने तो कई ब्रांडों में स्प्रिट की मात्रा बहुत ज्यादा है जो कि उत्तराखंड की जनता के स्वास्थ्य पर गहरी चोट पहुंचाती है।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …