अल्मोड़ा(आरएनएस)। भारी बारिश को देखते हुए नंदादेवी मेले के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। बारिश के मौसम को देखते हुए नंदादेवी मेला कमेटी ने निर्णय लिया है कि मां नंदा-सुनंदा का डोला निर्धारित कार्यक्रमानुसार शुक्रवार ही उठेगा, लेकिन मेला अवधि दो दिन बढ़ा दी है। अब मेले का समापन 15 सितंबर को होगा। यहां बारिश ने नंदादेवी मेले में इस बार बड़ा खलल डाला। बुधवार रात से लगातार बारिश के चलते नंदादेवी मेला कमेटी ने मेले की अवधि दो दिन बढ़ा दी, लेकिन मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार कल यानी 13 सितंबर को अपराह्न 4 बजे से निकलेगी। गुरुवार व शुक्रवार के मेले के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं, इसके बदले मेला 15 सितंबर तक चलेगा। मेले का समापन 15 सितंबर को होगा। नामी कलाकार इंदर आर्या व दर्शन फर्स्वाण की स्टार नाइट 14 व 14 सितंबर को होगी। गुरुवार और कल मंदिर पूजा-अर्चना व भजन होंगे। मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़भाड़ के दृष्टिगत यातायात निरीक्षक ने नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया है। नगर में अपराह्न 03 बजे से सायं 06 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। जिसके तहत करबला से नगर माल रोड की ओर वाले समस्त चौपहिया/भारी वाहन वाया धारानौला या बेस तिराहा लोअर माल रोड होते हुए जायेंगे। केमू बसें स्टेशन से शिखर तिराहे की ओर न आकर वापस करबला की ओर जायेंगी। लिंक रोड पर जलाल तिराहे से बाजार की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान यह एरिया जीरो जोन रहेगा। इस दौरान एनटीडी से बाजार की ओर आने वाले समस्त वाहन वाया धारानौला या शैल बैण्ड होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
Check Also
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन
चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …