देहरादून(आरएनएस)। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पहाड़ों में छोटी नदी, नालों और गधेरों पर मंडरा रहे अस्तित्व के खतरे पर चिंता जताते हुए उन्हें पुनर्जीवित करने के सरकार के संकल्प को दोहराया है। हिमालय दिवस पर नगर निगम सभागार में आयोजित हिमालय बचाओ अभियान कार्यक्रम में वन मंत्री ने कहा कि सरकार तकरीबन 200 छोटी नदियों, नालों, चाल-खाल के साथ ही साढ़े तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित करीब 300 बुग्यालों का संरक्षण करेगी। वन मंत्री ने हिमालय बचाओ अभियान को लेकर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के राज्य स्तर के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। वन मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि, पहाड़ में आम आदमी व जीवनशैली से सांस्कृतिक, पर्यावरणीय रुप से जुड़े वनों पर मंडरा रहे खतरे को सरकार भी महसूस करती है। हमारा जल भंडार तेजी से खत्म हो रहा है। बिना हिमालय, गंगा और वनों के मानवता की कल्पना भी मुश्किल है। ये नहीं रहे तो मानवता भी नहीं रहेगी। अनियंत्रित विकास ने हिमालय के संवेदनशील पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़ा किया है। ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। बर्फबारी में कमी आ रही है। पहाड़ में नदी, झरने, वन और गंगा नहीं रहेगी तो मानव जीवन भी नहीं रहेगा। ‘जीरो वाटर कैपिटल के रुप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर का उदाहरण दिया। जहां लोग भूगर्भ जल के खत्म होने की कगार के चलते अभूतपूर्व पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए जनसहभागिता जरुरी है। हमें वनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के भाव को बढ़ाना होगा। ग्लोबल वार्मिंग समाज के हरेक तबके के लिए भविष्य की सबसे बड़ी चुनौती है। पॉलीथिन का दुष्प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इस पर अंकुश के लिए सामूहिक जागरण की जरुरत है। हिमालय बचाओ अभियान के तहत इस मुहिम को लगातार जारी रख रहा है। जन सहभागिता के इस तरह के कार्यक्रम समाज को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत ‘हिमालय की चुनौतियां विषय पर राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेता भी सोमवार को देहरादून नगर निगम टाउन हॉल में सम्मानित किए गए। विजेताओं का फैसला तीन दिवसीय निर्णायक मंडल ने उत्तराखंड के 13 जिलों के 13 विजेताओं के वीडियो भाषण के आधार पर किया।
प्रथम- भूमिका भाकुनी, कक्षा-12, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा
द्वितीय- सरस्वती, कक्षा-12, पीएम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड, देहरादून
तृतीय- अभिनव कार्की, कक्षा-12, डॉन बॉस्को स्कूल पिथौरागढ़
तृतीय- शिवानी खर्कवाल, कक्षा-12, यूनिवर्सल इंटर कॉलेज चंपावत
Check Also
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …