डोईवाला- बुल्लावाला के किसान पिछले दो महीनों से सिंचाई के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन इन किसानों की फसलों को पानी कब मिलेगा, यह एक बड़ा सवाल है। ओर इसकी बड़ी वजह है दो महकमें, जिसके बीच मे किसान को पिसना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि बुल्लावाला झबरवाला के किसानों को सुसवा नदी से निकलने वाली नहर से सिंचाई का पानी मिलता है, जो कि राजाजी पार्क से होकर गुजरती है। लेकिन बरसात के मौसम में इस नहर का कुछ हिस्सा व बांध पूरी तरह छति ग्रस्त हो गया, जिस वजह से इस नहर में पानी नही चढ़ पा रहा है। ऐसे में नहर को सही करने व नदी में बांध बनाने के लिए सिंचाई विभाग को राजजाजी पार्क की अनुमति लेनी जरूरी है, जो कि विभाग के लिए मील का पत्थर साबित होती है। ओर यही वजह है कि किसानों को समय पर सिंचाई का पानी नही मिल पा रहा है। ओर पानी न मिलने की वजह से किसानों की धान की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है।
किसानों की इस समस्या को लेकर किसान समिती के डायरेक्टर संजय शर्मा ने शीघ्र ही सिंचाई नहर दुरुस्त करने की मांग की है। ताकि धान की फसल को समय पर पानी मिल सके, ओर किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। किउंकि किसानों को समय से सिंचाई का पानी न मिला एक गम्भीर विषय है। जिसका हमेशा के लिए निस्तारण होना जरूरी है।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कांबोज, ग्राम पंचायत सदस्य आशिया परवीन, विनोद रौथाण, मंजू नेगी, पदम सिंह, जावेद हुसैन ने भी किसानों को जल्द सिंचाई पानी उपलब्ध कराने की मांग करते हुवे कहा कि सिंचाई विभाग को नहर के बांध का पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि बरसात के मौसम में नहर को टूटने से बचाया जा सके। ओर आगे से किसानों को समय से पानी उपलब्ध हो सके।
Check Also
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …