रुद्रपुर(आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा बुधवार को दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के परिनों से मिले। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए भरोसा दिया कि पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। सोमवार को स्कूल गई एक गांव की चार वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल के ही तीन बालकों पर दुष्कर्म करने का आरोप है। तीनों बालक 11 वर्ष से कम आयु के हैं। पुलिस ने तीनों बालकों को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया था। विद्यालय में हुई इस घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। बुधवार को कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने गांव में पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर से लापरवाही सामने आएगी, वह भी नहीं बख्शे जाएंगे। इधर, बुधवार को नगर के बालिका स्कूलों के रास्तों में सुबह विद्यालय खुलने व अवकाश के समय पुलिस मुस्तैद दिखी। महिला पुलिस भी तैनात रही। मंत्री बहुगुणा ने मार्गों पर पुलिस गश्त करने के निर्देश दिये थे। इन मार्गों पर मनचलों से छात्राएं परेशान थीं।
Check Also
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …