देहरादून। दून के सुभाष रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट के बाहर बेतरतीब हालत में पड़े भाजपा के झंडे, चुनाव बीते अभी कुछ ही समय गुजरा है भाजपा और कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान झंडों को अपने सिर पर सजाकर जनता से वादे किए, वोट मांगे और जोरदार प्रचार, प्रसार भी किया। अब उन्हीं झंडों को इस्तेमाल करने के बाद कैसे फेंक दिया गया है। अब ये झंडे लोगों और जानवरों के पैरों के नीचे आ रहें हैं। शहर के अंदर न जाने कितनी जगहों पर ऐसे झंडे पड़े होंगे। वहीं पार्टी द्वारा झंडा दिवस मनाकर झंडे को सम्मान देती है।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …