Wednesday , December 18 2024

उत्तराखंड: चिकित्सक हड़ताल पर रहे

ऋषिकेश(आरएनएस)। कोलकाता कांड को लेकर शनिवार को आईएमए के आह्वान पर ऋषिकेश में एम्स समेत निजी अस्पतालों के चिकित्सक हड़ताल पर रहे। इसके चलते एम्स ऋषिकेश, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट, राजकीय अस्पताल, सीमा डेंटल कॉलेज समेत अन्य निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद रही, जिसके चलते इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। चिकित्सकों ने दरिंदगी की शिकार प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा देने तथा डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन ऐक्ट लागू करने की मांग करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टरों ने निकाला जुलूस शनिवार को आईएमए के आह्वान पर सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, डेंटल और आयुर्वेदिक चिकित्सक इकट्ठा होकर देहरादून रोड पहुंचे। उन्होंने सरकारी अस्पताल से दून तिराहे तक ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ की मांग को जुलूस निकाला। यहां से चिकित्सक नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय आए। एसडीएम कुमकुम जोशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंप कोलकाता की घटना में संलिप्त दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से केद्र सरकार से चिकित्सकों की सुरक्षा को तत्काल कानून लागू करने की भी मांग दोहराई। आईएमए ऋषिकेश अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र गर्ग, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. चेतन रयाल, डॉ. शरद मिश्रा, डॉ. अमित रौतेला, डॉ. विनीता पुरी, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. यूएस खरोला, डॉ. एनबी श्रीवास्तव, डॉ. अरूण, डॉ. सोनम, डॉ. हरिओम प्रसाद, डॉ. दिव्यांक बंसल, डॉ. सावित्री उनियाल, डॉ. गीतिका, डॉ. ऋचा रतूड़ी, डॉ. इंदु शर्मा आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

सौर ऊर्जा का लक्ष्य उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगा: मुख्यमंत्री

देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सौर ऊर्जा का लक्ष्य उत्तराखंड के …