देहरादून(आरएनएस)। कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या पर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड ने नाराजगी जताई है। हत्या के विरोध में शनिवार को उत्तराखंड में डॉक्टर 24 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। आपातकालीन सेवाएं, पोस्ट मार्टम और वीआईपी ड्यूटी को छोड़ कर बाकि सभी कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। ओपीडी और इलेक्टिव सर्जरी नहीं की जाएगी। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डा. मनोज वर्मा और महासचिव डा. रमेश कुंवर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख कर इस मामले में प्रधानमंत्री स्तर से हस्तक्षेप की मांग की। कहा कि कोलकाता में मेडिकल कालेज के भीतर महिला डॉक्टर से सामूहिक बलात्कार कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों के खिलाफ जब डॉक्टर्स ने शांतिपूर्ण विरोध जताया। तो डॉक्टर्स पर अस्पताल के भीतर ही भीड़ की ओर से हमला कर दिया जाता है। पूरे अस्पताल में तोड़फोड़ की जा रही है। प्रदेश की राजधानी में इस अराजकता पूरी तरह बंगाल सरकार की विफलता है। कहा कि इसके विरोध में शनिवार 17 अगस्त को पूरे देश के डॉक्टर्स सामूहिक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक ओपीडी और इलेक्टिव सर्जरी नहीं की जाएगी। कहा कि अस्पताल व अस्पताल कर्मियों के लिए जो प्रोटेक्शन एक्ट बना है, पुलिस की ओर से अधिकतर घटनाओं में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है। घटनाओं पर प्रोटेक्टशन एक्ट लगाया जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
Check Also
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …