Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड : बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू सेवा समिति ने धरना प्रदर्शन किया गया और बांग्लादेश के अत्याचारी मुसलमानों और भारत में आए रोहिंग्या का पुतला फूंका गया। प्रदर्शन में बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में बच्चों और महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है, अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नहीं जब बांग्लादेश से लगता हुआ पश्चिम बंगाल दूसरा कश्मीर बन जाएगा। प्रदर्शन में देश में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर खदेड़ने के लिए भी एकजुट होने को कहा गया। विरोध प्रदर्शन में समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, मनोज अरोड़ा, सचिव कमल साह, सुशील साह, दीपक साह, नीरज बोरा, भैरव गोस्वामी, हरीश कनवाल, दर्शन रावत, अजय वर्मा, मुकुल जोशी, जगमोहन बिष्ट, अमित शाह मोनू, विनीत बिष्ट, अर्जुन चीमा, चंदन बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …