अल्मोड़ा(आरएनएस)। जनपद की थाना लमगड़ा पुलिस टीम को अवैध लीसा बरामदगी में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लमगड़ा पुलिस ने 175 टिन अवैध लीसे की खेप पकड़ी है। मंगलवार सुबह लमगड़ा पुलिस टीम द्वारा थाना गेट के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके14 सीए 1096 कैंटर को चेक किया तो कैंटर का डाला प्रथमदृष्टया खाली पाया गया, परंतु डाले की कुल लंबाई व अंदर से खाली जगह की लंबाई में अंतर होने पर कैंटर के डाले को सघनता से चेक किया तो कैंटर के डाले में एक बंद चैंबर बना पाया गया। कैंटर के डाले के अंदर बने चेंबर में 175 टिन व दो ड्रम लीसा बरामद हुआ। अवैध रूप से लीसा ले जाने पर कैंटर चालक व परिचालक को भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना लमगड़ा में भारतीय वन अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त कमल सिंह मेहता (32) निवासी दल्लेख नेपाल हाल निवासी डहरिया मुखानी हल्द्वानी तथा दीवान राम (47) पुत्र जोगा राम निवासी चिगेठी भनौली अल्मोड़ा ने बताया कि यह लीसा काफलीखान दन्या के बसंत पाण्डे का है, जिसे उसके द्वारा काफलीखान से भरवाया गया और हमें हल्द्वानी पहुंचाने को कहा। यहाँ गिरफ़्तारी में लमगड़ा पुलिस टीम से थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव, देवराज सिंह, यशवंत सिंह, कांस्टेबल केशव सिंह शामिल रहे।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …