Friday , November 22 2024

बर्फ जैसी दिखने वाली ये छोटी सी चीज कुछ ही दिनों में चमका देगी आपका चेहरा, लोग भी पूछने लगेंगे राज

आपने बर्फ जैसी दिखने वाली ताड गोला के बारे में तो सुना होगा. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. यही नहीं इसका इस्तेमाल कर आप चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं. अगर आप भी चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और दाग धब्बे से परेशान हो गए हैं, तो इस नेचुरल चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके चेहरे को नेचुरल ग्लो देने में काफी मदद करेगी.
आइस एप्पल का इस्तेमाल
ताडग़ोला, जिसे आइस एप्पल भी कहा जाता है. यह न केवल शरीर को ठंडक पहुंचाता है बल्कि त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है. आइए जानते हैं कि ताडग़ोला आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है.
चेहरे के लिए ताडग़ोला के फायदे
ताडग़ोला में पानी की मात्रा अधिक होती है, जिससे यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में काफी मदद करता है. ताडग़ोला में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को मुक्त कणों से बचाता है और इसे चमकदार बनाता है. ताडग़ोला में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा के सूजन को कम करने में मदद करते हैं. यही नहीं यह एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा की समस्याओं से राहत दिला सकता है.
ऐसे करें ताडग़ोला का इस्तेमाल
आप ताडग़ोला का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका फेस पैक बनाने के लिए ताडग़ोले का गूदा, दही और शहद मिलाकर एक फेस पैक बनाएं और इसे 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन मुलायम और चमकदार बनेगी.
ताडग़ोले से बना स्क्रब
ताडग़ोले से स्क्रब बनाने के लिए इसके गूदे को चीनी के साथ मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. यह डेड स्किन सेल्स को हटाता है और त्वचा को एक्सफोलिएट करता है.
चेहरे को बनाएं खूबसूरत और चमकदार
ताडग़ोला स्किन के लिए एक नेचुरल चीज है, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बना सकते हैं. ताडग़ोला आपकी स्किन को ठंडा रखने में भी काफी मदद करता है. हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है. ऐसे में कुछ लोगों की स्किन पर यह सूट होता है, तो वहीं कुछ की स्किन पर नहीं होता है.
पैच टेस्ट जरूर करें
इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. अगर इससे कोई एलर्जी होती है, तो डॉक्टर की सलाह लें. आप इस फल का सेवन भी कर सकते हैं इससे आपका पाचन तंत्र मजबूत रहेगा, इम्यूनिटी स्ट्रांग बनेगी, ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहेगा और आंखों संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगी.

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …