रुड़की(आरएनएस)। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे गुरुवार को डाक कांवड़ियों की वजह से पूरी तरह से पैक हो गया। वाहनों की रफ्तार थमने के बाद डांक कांवड़िये अलग-अलग रूटों से अपने गंतव्य की ओर जाते रहे। स्थिति ये हो गई की पहली बार डाक कांवड़ कांवड़ पटरी के रास्ते भी गुजरे। कांवड़ पटरी मार्ग भी दो पहिया वाहनों की वजह से पैक हो गया। इसके चलते शहरवासियों को परेशानी हुई। गुरुवार को डांक कांवड़ियों की भीड़ हाईवे से लेकर कांवड़ पटरी मार्ग पर देखते बन रही थी। बम बम भोले की गूंज के साथ ये कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर दौड़ लगा रहे थे। इनके पीछे तमाम छोटी बड़ी गाड़ियां थीं। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ऐसे में पुलिस ने वाहनों को एक तरफ से और पैदल दौड़ रहे डाक कांवड़ियों और दोपहिया वाहन चालकों को एक रूट पर किया। इस बीच बड़े वाहन चालक भी जल्दीबाजी के चक्कर में डिवाइडर से क्रॉस करते हुए दूसरी तरफ आ गए। हाईवे दोनों तरफ से पैक हो गया। इधर, तमाम जगह पुलिस यातायात व्यवस्था को संभालती रही। कई बार पुलिस और डाक कांवड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। तेज रफ्तार वाहनों से जा रहे डांक कांवड़िये चोटिल भी हुए। कोर कॉलेज से लेकर मंगलौर और नारसन तक हाईवे किनारे दर्जनों जगह पानी बेचने वालों के यहां भीड़ लगी रही। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने कहा कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया। हाईवे पर भीड़ की स्थिति होने पर कांवड़ पटरी मार्ग से भी डाक कांवड़ियों को भेजा गया।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …