विकासनगर(आरएनएस)। कोटी कनासर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने क्षेत्रीय पटवारी पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी चकराता से कर पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।उपजिलाधिकारी चकराता को दिए पत्र में कोटी कनासर निवासी मइया पुत्र बल्ली ने कहा कि वह कोटी कनासर स्थित आवास में अपने पुत्र और पुत्रवधू के साथ रहते हैं। काफी दिनों से उनका पुत्र और पुत्र वधू उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। कई बार उनका पुत्र और पुत्रवधू उन्हें घर से बाहर तक निकाल चुके हैं। कहा कि विगत 28 जुलाई को उनके पुत्र और उसकी पत्नी ने क्षेत्रीय पटवारी जाड़ी देवेंद्र सिंह रावत को उनकी शिकायत की। इसके कुछ देर बाद ही पटवारी उनके आवास पर आया और बिना उनसे कुछ पूछे उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। कहा कि पहले पटवारी ने उन्हें चांटे लगाए और इसके बाद पास पड़े एक डंडे से उनको बुरी तरह पीटा। इससे उनके पूरे शरीर पर चोट आई है। कहा कि पटवारी की पिटाई के बाद से ही उन्हें चलने-फिरने और बैठने में भी दिक्कत हो रही है। कहा कि पटवारी ने जाते समय उन्हें इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों को करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने बताया कि वह अनपढ़ है और घटना के बाद से डरा हुआ है। बुधवार सुबह वह अपने भाई के साथ चकराता आए और अस्पताल से मेडिकल कराने के बाद उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की। संपर्क करने पर उपजिलाधिकारी चकराता योगेश सिंह मेहरा ने कहा कि नायब तहसीलदार चकराता को मामले की जांच के आदेश दिए है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …