Thursday , November 21 2024

डॉ० धन सिंह रावत ने ली  राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड में समग्र शिक्षा की समीक्षा बैठक

देहरादून(आरएनएस)।   डॉ० धन सिंह रावत, मा० विद्यालयी शिक्षा मंत्री द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड में समग्र शिक्षा की गहन समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में निर्माण कार्य, पी०एम० श्री योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय, पहुंच, आई०सी०टी०, व्यावसायिक शिक्षा, एफ०एल०एन० इत्यादि की प्रगति एवं कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा मा० मंत्री जी को दी गयी। मा० मंत्री जी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान तत्काल निम्न निर्देश दिए गये
1. पी०जी०आई०  के सुधार हेतु राज्य स्तर से पहल की जायेगी, जिस हेतु प्रत्येक इंडिकेटर हेतु एक नोडल अधिकारी नामित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
2. राज्य में पी०एम० श्री विद्यालय आदर्श विद्यालयों के रूप में स्थापित किये जा रहे है तथा इनमें संचालित अवसंरचनात्मक तथा शैक्षिक गतिविधियों से अन्य विद्यालय भी लाभान्वित हो सकते हैं। अतः पी०एम० श्री विद्यालयों को प्रथम चरण में मूलभूत सुविधाओं एवं उत्तम शैक्षिक वातावरण से आच्छादित किया जाये। 3. प्रत्येक जनपद मुख्यालय में एक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास की स्थापना हेतु तत्काल मैपिंग कर कार्ययोजना तैयार कर ली जाये।
4. प्राथमिकता के आधार पर जनपद हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर एवं हल्द्वानी क्षेत्र में जहां छात्राओं की संख्या अधिक है, वहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का उच्चीकरण करा लिया जाये। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में वार्डन की नियुक्ति के फलस्वरूप सम्बन्धित माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पद के सापेक्ष अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर ली जाये।
5. प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य कर रहे श्रमिकों के बच्चे एवं प्रदेश में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग पर कार्य कर रहे श्रमिकों के बच्चों हेतु प्रवासी शिक्षा केन्द्रों की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर कर ली जाये।
6. महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा को निर्देशित किया गया कि प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों के भ्रमण हेतु माननीय सांसदों एवं मा० विधायकों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया जाये।
बैठक के दौरान श्री बंशीधर तिवारी, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, डॉ० मुकुल कुमार सत्ती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, श्री कुलदीप गैरोला, संयुक्त निदेशक, पी०एम० पोषण, श्री कण्डवाल, उपायुक्त एफडीए, श्री अजीत भण्डारी, उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, श्रीमती पल्लवी नैन, उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, श्री प्रद्युमन रावत, उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, श्रीमती अन्जुम फातिमा, उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, श्री बी०पी० मैन्दोली, स्टॉफ आफिसर, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड सहित समग्र शिक्षा के समस्त समन्वयक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …