काशीपुर(आरएनएस)। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 33 बच्चों को चयन हुआ है। रविवार को बीएसवी इंटर कॉलेज में हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चारों न्याय पंचायतों समेत नगर पंचायत महुआडाबरा के विजेता खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शटल रेस, मेडिसिन बॉल थ्रो, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप आदि प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें शशांक कृष्णन, हिमांशु, सागर कुमार, हिमांक चौहान, पर्व राज, अक्षत, मुदित सिंह, रिदित, दक्षेस कृष्णन, दीपांशु, हिमांशु, मयंक, दिव्यांश, ऋषभ राणा, कुनाल सिंह समेत बालिका वर्ग में कशिश, वैष्णवी, कशिश, आदिया रहेजा, पलक, सुमानी सरिया, हृदेश, इकजोत कौर, हिमांशी, सोनी, डिंपल, जानवी, जय संतोषी, एकता कुमारी, संजना, आशा और कविता का जिला प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। यहां ब्लॉक खेल समन्वय केशव सिंह,अनूप सिंह, संजय वर्मा, तबिंदा अली, अजय सैनी, विजय सैनी, अलका सक्सेना, नूतन रवि, लता रानी, श्वेता नेगी, दुष्यंत कुमार, तस्लीम अहमद, नीतू चौधरी, स्वतंत्र गहलोत रहे।
मैदान गीला होने पर फर्श पर कराए गेम
रविवार सुबह पांच बजे से हुई बारिश से कॉलेज के मैदान के अधिकांश हिस्से में पानी भर गया। इससे ब्लाक स्तरीय अधिकांश प्रतियोगिताएं कॉलेज के कक्षों के बाहर बने फर्श एवं प्रार्थना सभा स्थल पर कराई गईं। कुछ प्रतियोगिताएं मैदान में ही हुईं।
Check Also
भाजपा नेता कोरंगा को पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने दी श्रद्धांजलि
रुद्रपुर(आरएनएस)। मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी …