Sunday , November 24 2024
Breaking News

दिल्ली में केदारनाथ के प्रतीकात्मक धाम के शिलान्यास पर भड़के कांग्रेसी

पौड़ी(आरएनएस)। मंडल मुख्यालय पौड़ी में सोमवार को कांग्रेसियों ने केदारनाथ के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण के शिलान्यास पर नाराजगी जताते हुए डीएम कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इसे प्रदेशवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया।सोमवार को प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ के मंदिर का दिल्ली में शिलान्यास कर प्रदेशवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। आरोप लगाया कि यह बाबा केदार की पौराणिक मान्यता को खत्म करने की साजिश है और सरकार उत्तराखंड में पर्यटन खत्म करना चाहती है। आक्रोशित कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित सिंह, महिला जिला अध्यक्ष नीलम रावत, नगर अध्यक्ष भरत सिंह रावत, यूथ महासचिव संजना, पूर्व सभासद यशोदा नेगी, जिला उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ कांग्रेसी जगमोहन नेगी, जगमोहन रावत, एसपी रतूड़ी, गणेश थपलियाल, ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप रावत, सर्वेश्वर रावत आदि शामिल थे।

About admin

Check Also

विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना

विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …