Friday , November 22 2024

सब्जी कारोबारी को गोली मारने का एक आरोपी गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।  बसेड़ी के सब्जी कारोबारी को कस्बे में दिनदहाड़े गोली मारकर घायल करने के दो में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और बाइक भी बरामद हुई है। कोर्ट की पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। चार जुलाई दोपहर बाद नगर में फ्लाईओवर के ऊपर बाइक सवार दो बदमाशों ने बसेड़ी के सब्जी कारोबारी दानिश (20) पुत्र जाकिर को गोली मारकर घायल कर दिया था। उसके पिता ने पीपली लक्सर निवासी सावेज पुत्र मुन्ना हसन और अरमान पुत्र महमूद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। दरोगा लोकपाल परमार, सिपाही अनूप पोखरियाल और प्रकाश खनेड़ा की टीम आरोपियों को तलाश रही थी। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि टीम ने बीती रात प्रमुख आरोपी सावेज को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से गोली मारने के लिए प्रयोग किया गया 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस और बाइक बरामद कर ली गई है। रविवार में उसे रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाल राजीव रौथाण के मुताबिक दोनों में पैसों के लेनदेन का विवाद था। घटना से दो-तीन दिन पहले दानिश ने सावेज को पीटा था। इसी रंजिश में उसने अरमान संग मिलकर उसे गोली मारी थी।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …