Friday , November 22 2024

ट्रस्ट ने प्रतिभावान छात्रों को सम्मान से नवाजा

रुड़की(आरएनएस)। कस्बे में रहनुमा-ए-इंसानियत वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही, ट्रस्ट के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को इस तरह के सम्मान कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की बात भी कही। ट्रस्ट के मौलाना अब्दुल्लाह नफीस की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 67 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मौलाना अब्दुल्लाह नफीस ने कहा कि पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद और अन्य बेहतर कार्यों में रुचि रखने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करना बेहद जरूरी है।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …