मेरठ 25 जून (आएनएस)। मंगलवार को तडक़े दिन निकले से पहले परतापुर थाना क्षेत्र में हरिद्वार से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही टूरिस्ट बस डिवाइडर पर चढक़र पलट गई। घटना के चलते हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिनमें कई की हालत गंभीर बनी है।
बताया जाता है कि बिहार नंबर की टूरिस्ट बस हरिद्वार और देहरादून से दर्जनों श्रद्धालुओं को लेकर दिल्ली के लिए वापस लौट रही थी। सुबह लगभग 3:30 बजे टूरिस्ट बस जब परतापुर क्षेत्र में बिग बाइट के सामने पहुंची तो अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। इसके बाद तेज रफ्तार बस डिवाइडर पर चढक़र पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार से हाईवे गूंज उठा। घटना की जानकारी के बाद आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को बस से बाहर निकलवाते हुए जिला अस्पताल, सुभारती और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया। हादसे में कई महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी है। अधिकांश श्रद्धालु बिहार और दिल्ली के निवासी हैं। इंस्पेक्टर परतापुर ने बताया कि फिलहाल बस को क्रेन से सीधा करा दिया गया है। घायलों के विषय में जानकारी करके उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।
Check Also
विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना
विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …