Saturday , September 28 2024
Breaking News

मसूरी में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

देहरादून(आरएनएस)। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे मसूरी में बुधवार दोपहर बाद राहत की बारिश हुई। दोपहर बाद करीब ढाई बजे मौसम के करवट बदलते ही आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। इससे मौसम सुहाना हो गया। इस दौरान मसूरी घूमने आए देश विदेशी पर्यटक मौसम का लुफ्त लेते दिखे। इस पहले मसूरी में दिनभर धूप खिली रही, जिससे यहां काफी गर्मी हो रही थी। पंजाब से मसूरी घूमने आई जसप्रीत कौर ने बताया कि यहां पर सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक काफी तेज धूप थी, गर्मी भी काफी लग रही थी। बारिश की वजह से गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं, धनोल्टी में भी झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। यहां काश्तकारों को भी बारिश से बड़ी राहत मिली है। बारिश नहीं होने की वजह से फसलें खराब हो रही थीं। स्थानीय  दुकानदार देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि धनोल्टी में हुई झमाझम बारिश से फसलों को भी फायदा होगा और मौसम भी काफी अच्छा हो गया है।

About admin

Check Also

जिला अस्पताल में रेफरल की कार्य संस्कृति होगी समाप्त, नही भटकेंगी नवजात शिशुओं की माताएं  

अनुराग गुप्ता    विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का भी शीघ्र किया जाएगा संचालन  चिकित्सकों …