Saturday , September 28 2024
Breaking News

हरिद्वार : पंचायतीराज विभाग को मिलेंगे 14 करोड़

हरिद्वार(आरएनएस)।  डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और सीडीओ प्रतीक जैन ने बताया कि जिला योजना वर्ष 2024-25 के तहत सहकारिता, पंचायतीराज, राजकीय सिंचाई, लोक निर्माण विभाग के दायित्व और चालू कार्यों के सापेक्ष धनराशि 8.50 करोड़ बजट प्रस्तावित है। वचनबद्ध और आंशिक मरम्मत मद के सापेक्ष 32.18 करोड़ और नए कार्यों के सापेक्ष 26.66 करोड़ की धनराशि रखी गई है। नए कार्यों के तहत पंचायतीराज विभाग को 14 करोड़, लोक निर्माण विभाग को 6 करोड़, सिंचाई विभाग को 6 करोड़, कृषि विभाग को 3.50 करोड़ और उद्यान विभाग को 3.55 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित की गई है। कुल परिव्यय की करीब 50 फीसदी धनराशि से पुराने कार्य होंगे। परिव्यय की करीब 20 फीसदी धनराशि 14.06 करोड़ से अधिक स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। शेष 50 फीसदी धनराशि से पंचायतीराज, लोक निर्माण, सिंचाई, पेजयल, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, युवा कल्याण, पर्यटन आदि विभागों के नए कार्य होंगे।

About admin

Check Also

जिला अस्पताल में रेफरल की कार्य संस्कृति होगी समाप्त, नही भटकेंगी नवजात शिशुओं की माताएं  

अनुराग गुप्ता    विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का भी शीघ्र किया जाएगा संचालन  चिकित्सकों …